जबलपुरमध्य प्रदेश
पत्नी को खाना खर्चा की रकम नहीं की अदा : 30 हजार बकाया, वारंट जारी होते ही पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत पत्नी को प्रताडि़त कर तलाक देने के बाद पति ने खाना खर्चा की 30 हजार रुपये रकम अदा नहीं की। जिसके बाद वारंटी को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रक्कू उर्फ रफीक उम्र 40 वर्ष निवासी अमन पुर काली मठ, ने निर्णय के अनुसार पत्नी को तलाक के दौरान रकम अदा करने की बात कही थी। जिसमें से 30 हजार रुपये बकाया है। लेकिन पति ने रुपये अदा ना करते हुए फरार हो गया। जिसके बाद वारंट जारी होने के चलते पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।