जबलपुरमध्य प्रदेश
पत्नी के गम में पति ने लगाई फांसी : तनाव में आकर उठाया आत्मघाती कदम
उजड़ गया हंसता-खेलता घर, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। हनुमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम सागर चौकी के पास एक युवक ने पत्नी के मायके जाने के बाद तनाव में आकर फांसी लगा ली। परिजनों ने जब युवक को फंदे पर लटका हुआ देखा तो आवक रह गये और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लोकिक कोरी उम्र 27 साल, मरही माता मंदिर का निवासी था। जिसने देर रात साड़ी से फंदा बनाकर, फांसी लगा ली। आज शनिवार को सुबह जब परिजनों ने युवक को लटके हुए देखा तो चीख पड़े। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि युवक की पत्नी मायके गई हुई थी और दोनों में किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था। इसी कश्मकस में युवक ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।