पति ने फंदे में लटककर दे दिए प्राण : दो माह से बच्चों को लेकर मायके में रह रही थी पत्नी, अकेलापन नहीं कर पाया सहन
जबलपुर, यश भारत। मझौली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 11में आज सुबह उस समय सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जब एक युवक के खुदकुशी करने की जानकारी मोहल्ले के लोगों को लगी। जिसके बाद घटनास्थल पर काफ ी भीड़ जमा हो गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान बताया कि युवक घर में अकेला रहता था, जिसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके में पिछले दो महिनों से अलग रह रही थी। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। लेकिन परिजनों को इस बात का आभास नहीं था कि युवक घरेलु मसलों को लेकर आत्मघाती कदम उठा लेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 वर्षीय संजीव झारिया पिता पीतम झारिया ने रात में खाना खाया और इसके बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। आज सुबह जब वह काफ ी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो लोगों ने आवाज लगाई। इसके बावजूद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों द्वारा घर में चढ़कर छप्पर अलग किया गया तो देखा कि संजीव झारिया फ ांसी के फ दे पर झूल रहा था। परिजनों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ करने के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर घटना को विवेचना में लिया है।
दो बच्चों का पिता है मृतक
मझौली पुलिस ने बताया कि मृतक दो बच्चों का पिता है और पेशे से मजदूर है। मोहल्ले वालों और ससुराल पक्ष के लोगों के बयान लिए जा रहे है, जिसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।