पड़ोसी ने युवक को चाकुओं से गोदा : रुपयों की डिमांड पूरी नहीं करने पर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने आरोपी को दबोचा, पूछताछ जारी

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली की उखरी चौकी अंतर्गत देर रात एक पड़ोसी ने ही युवक को चाकुओं से गोदकर मरणासन्न कर दिया और मौके से फरार हो गया। पूरा मामला तड़ीबाजी का है। आरोपी लगातार रुपयों की डिमांड कर रहा था, लेकिन पीडि़त ने रुपये देने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद आगबबूला हुए आरोपी ने जमकर मारपीट कर, चाकुओं से युवक को छलनी कर दिया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पीडि़त की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अंकित ठाकुर 26 वर्ष राजीव नगर चेरीताल की निवासी है। देर रात पड़ोसी सौरभ ठाकुर ने युवक से रुपयों की डिमांड की। लेकिन युवक ने डिमांड पूरी करने से मना कर दिया। जिसके बाद गुस्साए आरोपी ने युवक से गालीगलौच की। जब युवक ने विरोध किया तो आरोपी ने आंव देखा ना तांव और चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। चाकुओं के वार से युवक वहीं बदहवास गिर गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान पुलिस को मिली खबर के बाद आरोपी सौरभ ठाकुर को अभिरक्षा में ले लिया गया है।