जबलपुरमध्य प्रदेश
पट्टी पर बैठे युवक की मौत! : फिट आने के कारणा गिरा, इलाज के दौरान मौत

जबलपुर, यशभारत। बड़ी ईदगाह की पट्टी में एक युवक बैठा था, लेकिन फिट आने से अचानक पीछे की ओर गिरा। जिसे गंभीर चोट आने के बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी मंडी पांडे चौकी निवासी सुभम ठाकुर पिता विजय ठाकुर उम्र 28 साल, बड़ी ईदगाह रानीताल के पास पट्टी पर बैठा हुआ था। अचानक फिट आने से वह पीछे की ओर गिर गया। हादसे में उसके सिर में चोट आ गयी। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।