पटाखा बाजार की शिकायत राज्यपाल से: आईटीआई मेन रोड पर लग रही दुकानें, अनहोनी की अशंका
जबलपुर, यशभारत। दीवाली में अप्रिय घटना न हो इसके लिए अधारताल आईटीआई क्षेत्र के लोग सचेत हो गए हैं। पटाखा बाजार बीच सड़क में लगने से क्षेत्रीय नागरिक परेशान है और इसकी शिकायत कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक कर चुकें है परंतु बाजार को हटाने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से परेशान हो चुकें क्षेत्रीयजनों ने राज्यपाल को शिकायत भेजी है। शिकायत में कहा गया कि सड़क में पटाखा बाजार लगने से लोगों की जान मुसीबत में है, किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। बाजार को किसी दूसरे स्थान में लगाने के लिए अनेक बार मांग की गई परंतु प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है।
अधिकारी नहीं सुन रहे मजबूर हुए शिकायत करने को
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि बार-बार प्रशासन अधिकारियों से शिकायत की गई बाबजूद सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारियों के नहीं सुनने के बाद मजबूरी में शिकायत महामहिम को करनी पड़ी।