न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी ले रही है सास के साथ बहू बहीः सास का शव मिला, बहू लापता

जबलपुर, यशभारत।
न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेने के दौरान सास और होने वाली बहू पानी में डूब गई। अचानक हुए इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कुछ देर में सास को स्थानीय लोगों की मदद से मृत अवस्था में निकाला गया, जबकि नर्मदा नदी के तेज बहाव मे बही होने वाली बहू की तलाश की जा रही है।
सीएसपी बरगी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आज शाम शुक्रवार लगभग 4 बजे न्यू भेडाघाट गोपाला होटल के नीचे 2 लोगों के नर्मदा नदी के तेज बहाव में बहने की सूचना पर पहुंची थाना तिलवारा पुलिस को घाट कोपर मुम्बई निवासी अरविंद सोनी उम्र 53 वर्ष ने बताया कि पत्नि हंसा सोनी उम्र 50 वर्ष बेटे राज सोनी उम्र 23 वर्ष एवं होने वाली बहू रिद्धी पिछडिया उम्र 22 वर्ष के साथ न्यू भेडाघाट घूमने आया था।
दोपहर लगभग 3-30 बजे पत्नि हंसा एवं होने वाली बहू रिद्धि मोबाईल मे टाईमिंग सैट कर फोटो खींचने हेतु चट्टानो के उपर खडी थी, अनियंत्रित होकर तेज बहाव में बह गयी हैं, स्थानीय तैराकों की मदद से तलाश करवाते हुये श्रीमति हंसा सोनी को मृत अवस्था में निकालकर पीएम हेतु मेडिकल कालेज भिजवाया गया है, तेज बहाव मे बही रिद्धि की तलाश जारी है।






