नौसेना अधिकारी की तत्परता से कटनी के पूर्व बैंक प्रबंधक के लाखों रुपए लुटने से बचे, ट्राई एवं मुंबई क्राइम ब्रांच से फ्राड काल आया, मामला दर्ज
कटनी। कटनी के पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंधक एवं मंगल नगर निवासी आर के प्रसाद आज फ्राड कॉल का शिकार होते होते बचे, उनके पुत्र जो की नौसेना मे अधिकारी है की तत्परता से उनके लाखों रुपए बच गए, आर के प्रसाद ने बताया की उनके पास सबसे पहले ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलर ऑथोरिटी से राहुल नाम के शख्स ने काल करके उन्हे एक ट्राई लेटरहेड पर मिनिस्ट्री लेवल के नोटिस का पी डी एफ उन्हे भेजा जिसे देख वो भी हैरान रह गए,इसके बाद कुछ देर मे उन्हे मुंबई क्राइम ब्रांच के एक पुलिस अफसर का काल आता है, आर के प्रसाद ने बताया की वो परिवार के हर लोगो की जानकारी भी मांगने लगा और उसके बाद उसने बताया की आपके नंबर पे मुंबई क्राइम ब्रांच मे एक रिपोर्ट दर्ज है जिसमे ये बताया गया है की आपका नंबर कई तरीके के फ्राड काल करता है इसलिए आपका नंबर बंद कर दिया जायेगा और पुलिस केस भी दर्ज होगा इसलिए आपको मुंबई आना होगा और अपने आधार व पैन कार्ड की फोटो भेजनी होगी उन्हे कुछ वक़्त इस बात पर भरोसा इसलिए भी हुआ क्योकि वीडियो काल मे बात करने वाला शख़्स वर्दी मे था और उन्होंने एक महीने पहले सिम गुम हो जाने पर नई सिम भी ली थी लेकिन कुछ देर बाद जब उन्होंने सूचना अपने पुत्र को दी तो उन्होंने तुरंत ही इस पर जानकारी जुटाने शुरू कर दी और लेटर को भी जब गंभीरता से गौर किया और जाँच शुरू की तो समझ मे आ गया की ये पूरी तरह से फ्राड काल है और तुरंत ही नंबर को ब्लैकलिस्ट करने और पुलिस को सूचना देने कहा, उन्होंने ये भी बताया की बाद मे आए हुए नंबर भी लगना बंद हो गए|
नाम ना छापने की शर्त पर नौसेना अधिकारी ने आमजन को अपील भी की एवं बताया की इस तरह के काल के बाद धमकी भरे काल भी आते है लेकिन जागरूकता और तुरंत एक्शन लेने पर आप इससे बच सकते है, सूचना के इस युग मे जहा चीज़े जितनी आसान हुई है उतनी ही कुछ लोगो ने इस हथियार के रूप मे भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है इसलिए इसे साईबर वारफेयर का युग भी कहते है, इस तरह के वीडियो काल को काल मोर्फ कहा जाता है जहा कंप्यूटर एनीमेशन की सहायता से किसी चित्र को बदल दिया जाता या दो मोबाइल के जरिए वीडियो काल से आपको ये दर्शाया जाता है ये सही काल है पर वस्विकता कुछ और होती है उन्होंने ये भी अपील की पुलिस को सूचना जरूर देनी चाहिए ताकि इससे बचा जा सके.