नितिन गड़करी से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया , चली लम्बी विडीओ कांफ्रेंस के साथ बैठक , 1040 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट , हुआ मंथन
ग्वालियर|केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चम्बल क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे है । पिछले सप्ताह अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान उन्होंने अधिकारियों व क्षेत्र के प्रभुत्व जनों के साथ विकास के रोड मैप को लेकर बैठक भी की थी । इन बैठकों से उठे हुए विषयों व अन्य पुराने निर्माण माँग को लेकर आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नितिन गड़करी से मुलाक़ात की , इस मुलाक़ात में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र के तीनों ज़िले अशोक नगर , गुना और शिवपुरी के सड़क , पुल व अन्य निर्माणों की माँग की है ।
साथ थे विधायक और ज़िला अध्यक्ष
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने साथ भाजपा के विधायक , पूर्व विधायक व ज़िला अध्यक्ष भी साथ लेकर आए थे । इस बैठक में पहले से निर्धारित प्रोजेक्ट को अपरूव कराने के साथ साथ विधायकों व ज़िला अध्यक्ष की भी नई माँगो को सुना । सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कई सारे प्रोजेक्टस पर तुरंत मौखिक स्वीकृति भी दे दी ।
नितिन गड़करी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की ये बैठक एक घंटे से अधिक चली । दोनों के बीच मराठा कनेक्शन भी देखने को मिला , मराठी में दोनों ने खूब बात की , हँसी मज़ाक़ के साथ प्रोजेक्ट की चर्चा हुई । इस बैठक में भोपाल से कई एनएचएआई के कई अधिकारी भी जुड़े थे और कई अधिकारी मीटिंग में भी साथ भी मौजूद थे । ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मीटिंग से गुना – शिवपुरी और अशोक नगर में विकास की नई धारा की बहाने की कोशिश की है ।
क्षेत्र के विकास कार्यों व बड़े निर्माणों के लिए नितिन गड़करी से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया , चली लम्बी विडीओ कांफ्रेंस के साथ बैठक , साथ थे विधायक और भाजपा के ज़िला अध्यक्ष
● खुद छड़ी लेकर स्क्रीन से मैप में लोकेशन व प्रोजेक्ट समझाने लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चम्बल क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे है । पिछले सप्ताह अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान उन्होंने अधिकारियों व क्षेत्र के प्रभुत्व जनों के साथ विकास के रोड मैप को लेकर बैठक भी की थी । इन बैठकों से उठे हुए विषयों व अन्य पुराने निर्माण माँग को लेकर आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नितिन गड़करी से मुलाक़ात की , इस मुलाक़ात में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र के तीनों ज़िले अशोक नगर , गुना और शिवपुरी के सड़क , पुल व अन्य निर्माणों की माँग की है ।
साथ थे विधायक और अधिकारी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने साथ भाजपा के विधायक , पूर्व विधायक व ज़िला अध्यक्ष भी साथ लेकर आए थे । इस बैठक में पहले से निर्धारित प्रोजेक्ट को अपरूव कराने के साथ साथ विधायकों व ज़िला अध्यक्ष की भी नई माँगो को सुना । सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कई सारे प्रोजेक्टस पर तुरंत मौखिक स्वीकृति भी दे दी ।
1 घंटे लम्बी चली मीटिंग व विडीओ कनफ़्रेस से जुड़े थे अधिकारी
नितिन गड़करी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की ये बैठक एक घंटे से अधिक चली । दोनों के बीच मराठा कनेक्शन भी देखने को मिला , मराठी में दोनों ने खूब बात की , हँसी मज़ाक़ के साथ प्रोजेक्ट की चर्चा हुई । इस बैठक में भोपाल से कई एनएचएआई के कई अधिकारी भी जुड़े थे और कई अधिकारी मीटिंग में भी साथ भी मौजूद थे । ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मीटिंग से गुना – शिवपुरी और अशोक नगर में विकास की नई धारा की बहाने की कोशिश की है ।
अचानक छड़ी लेकर खुद नितिन गड़करी को प्रोजेक्ट समझाने लगे ज्योतिरादित्य
सभी प्रोजेक्ट की चर्चा हो रही थी तो एक समय प्रेज़ेंटेशन के ज़ूम करने के लिए केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा , ज़ूम जब पीपीटी नहीं हो पाया तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नितिन गड़करी को प्रोजेक्ट समझने खुद स्क्रीन पर चले गए व छड़ी से पोईंट करके योजना के बारे में समझाया ।
गुना ज़िला :
1. गुना ज़िले के रिंग रोड निर्माण कार्य प्रोजेक्ट ( 19 किलोमीटर , 145 करोड़ )
2. अनारद से निहाल देवी मार्ग ( चौड़ीकरण ) ( 41.76 किलोमीटर , 50 करोड़ )
अशोकनगर ज़िला :
1. अशोक नगर रिंग रोड ( 37 किलोमीटर 276 करोड़ )
2. चन्देरी – नई सराय से बदरवास वहाया अखाई घाट मार्ग ( 22.5 किलोमिटर , 57 करोड़ )
3. मूँगावली – अशोक नगर विदिशा मार्ग ( 47.6 किलोमीटर 97 करोड़ )
शिवपूरी ज़िला :
1. कोलारस की माडा गणेशखेड़ा रन्नौद रोड से नेनागिर तक वाया सिंघारई अमहरा इंदार खातौरा बिजरोनी बदरवास बरई अगरा धुंआ – नैनागिर तक सिंगल रोड को दो लेन (7m) चौड़ी रोड बनाना (सरक्यूलर मार्ग) (70 किलोमीटर, रू 140 करोड़)
2. फॉर लेन रिंग रोड़ निर्माण कार्य ( 14 किलोमीटर, रू 65 करोड़)
3. भितरगवां से नयागांव व्हाया कमालपुर मंगुली- पड़रा- मुदरा सूरजपुर- अमरपुर- लालन- खिरखिट- खिसलोनी खिरिया नयागांव । (55 Km, रू 110 Cr)
● साथ ही गुना के लिए अतिरिक्त फतेहगढ़ तिराहे पर फ्लाईओवर की मांग भी सिंधिया ने नितिन गडकरी से की, जिसे कुल रू 25 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
विकास की नई भूख के साथ काम कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग के विकास के लिए विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री से मिल रहे है । इससे पहले अश्वनी वैष्णव से रेल से जुड़ी कई माँगे की थी , साथ में सेंटर आफ एक्सलेन्स भी ग्वालियर के स्वीकृत कराया । ज्योतिरादित्य सिंधिया की तीन साल से अथक प्रयास के बाद ग्वालियर आगरा एक्सप्रेस वे 6 लेन की स्वीकृति मिली है जो पूरे संभाग में विकास की नई संभावनाएँ खोलेगा । आज 1040 करोड़ के प्रोजेक्ट व अन्य प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के बाद गुना – अशोक नगर व शिवपूरी में विकास की नई बयार आएगी ।
सभी प्रोजेक्ट की चर्चा हो रही थी तो एक समय प्रेज़ेंटेशन के ज़ूम करने के लिए केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा , ज़ूम जब पीपीटी नहीं हो पाया तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नितिन गड़करी को प्रोजेक्ट समझने खुद स्क्रीन पर चले गए व छड़ी से पोईंट करके योजना के बारे में समझाया ।
गुना ज़िले के :
1. गुना ज़िले के रिंग रोड निर्माण कार्य प्रोजेक्ट ( 19 किलोमीटर , 145 करोड़ )
2. अनारद से निहाल देवी मार्ग ( चौड़ीकरण ) ( 41.76 किलोमीटर , 50 करोड़ )
अशोकनगर ज़िले के :
1. अशोक नगर रिंग रोड ( 37 किलोमीटर 276 करोड़ )
2. चन्देरी – नई सराय से बदरवास वहाया अखाई घाट मार्ग ( 22.5 किलोमिटर , 57 करोड़ )
3. मूँगावली – अशोक नगर विदिशा मार्ग ( 47.6 किलोमीटर 97 करोड़ )
शिवपूरी ज़िला :
1. कोलारस की माडा गणेशखेड़ा रन्नौद रोड से नेनागिर तक वाया सिंघारई अमहरा इंदार खातौरा बिजरोनी बदरवास बरई अगरा धुंआ – नैनागिर तक सिंगल रोड को दो लेन (7m) चौड़ी रोड बनाना (सरक्यूलर मार्ग) (70 किलोमीटर, रू 140 करोड़)
2. फॉर लेन रिंग रोड़ निर्माण कार्य ( 14 किलोमीटर, रू 65 करोड़)
3. भितरगवां से नयागांव व्हाया कमालपुर मंगुली- पड़रा- मुदरा सूरजपुर- अमरपुर- लालन- खिरखिट- खिसलोनी खिरिया नयागांव । (55 Km, रू 110 Cr)
● साथ ही गुना के लिए अतिरिक्त फतेहगढ़ तिराहे पर फ्लाईओवर की मांग भी सिंधिया ने नितिन गडकरी से की, जिसे कुल रू 25 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
विकास की नई भूख के साथ काम कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग के विकास के लिए विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री से मिल रहे है । इससे पहले अश्वनी वैष्णव से रेल से जुड़ी कई माँगे की थी , साथ में सेंटर आफ एक्सलेन्स भी ग्वालियर के स्वीकृत कराया । ज्योतिरादित्य सिंधिया की तीन साल से अथक प्रयास के बाद ग्वालियर आगरा एक्सप्रेस वे 6 लेन की स्वीकृति मिली है जो पूरे संभाग में विकास की नई संभावनाएँ खोलेगा । आज 1040 करोड़ के प्रोजेक्ट व अन्य प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के बाद गुना – अशोक नगर व शिवपूरी में विकास की नई बयार आएगी ।