नितिन गड़करी ने राज्यसभा सांसद विवेक तंखा को पत्र लिखकर राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में किया आमंत्रित

जबलपुर यश भारत।30 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का आगमन हो रहा है जहां गड़करी 2367 करोड़ की नौ परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे ।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। 30 जनवरी को मध्यप्रदेश को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी बड़ी सौगात देने आ रहे है।इसी कड़ी में नितिन गड़करी ने पत्र लिखकर शिलान्यास समारोह को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा को भी आमंत्रित किया है ।पत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी लिखते हैं कि जैसा कि आप जानते हैं कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में कई राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्य शुरू किए हैं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 30 जनवरी, 2024 (मंगलवार) को भोपाल और जबलपुर, मध्य प्रदेश में राष्ट्र को समर्पण/राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।आप भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। ज़बाब में तंखा ने अपने x अकाउंट पर लिखा कि, नितिन गड़करी जी आप का जबलपुर में स्वागत। जबलपुर के नेशनल हाईवेज़ के प्रति रुचि के लिए धन्यवाद।बहुत दिनों से पेंडिंग मण्डला और शाहपुरा रोड वर्क के प्रति आप का ध्यान आकर्षित करता हूँ।जबलपुर के हाईवेज़ और सर्कुलर रोड के सॅटॅलाइट टाउनशिप्स भी प्लान करिए।आप से बहुत उम्मीद है
