निःस्वार्थ गौसेवकों के प्रयास से गाय की बची जान, अभी तक नहीं ढका नाला, निकली हुई है बड़ी-बड़ी सरियां, हो सकता है बड़ा हादसा

दमोह lऐसे युवाओं को सलाम जो गौ सेवा के लिए समर्पित हैं और गौ माता की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं। उनका यह कार्य न केवल प्रेरक है, बल्कि यह हमारे समाज को भी एक सकारात्मक दिशा में ले जाने में मदद करेगा।
दमोह, में आज सुबह गौ सेवा के लिए समर्पित युवाओं ने एक गौ माता की जान बचाई,बता दें कि आज सुबह दमोह के केन्द्रीय विद्यालय के सामने एक बड़ा नाला निकला है ,यह नाला पूरी तरह से खुला पड़ा है जिसमें लोहे की शरिया निकली हुई हैं,इसी नाले के पास से आज एक गाय निकलतीं हुए इन लोहे की शरिया में फस के घायल हो गई जिसको निकालने की भरसक कोशिश की गई,जब इस बात की जानकारी दमोह के युवा गौ सेवको को लगी तो इन्होंने तत्काल ही यहां पहुंचे और गाय को यहां से निकाला , और उपचार वाहन से ये गाय को अपने साथ ले गये ,इन गौ सेवको की इस सेवा भाव से पूरा दमोह भली-भांति परिचित हैं,इनके इस कार्य की सराहना जितनी करें कम है,