मध्य प्रदेशराज्य
नाले में डूबे मासूम की दर्दनाक मौत : 24 घंटे बाद मिला शव, बहाव में बहकर 2 किलोमीटर दूर फंसा मिला; दोस्तों ने छुपाई घटना

सतना l बरसाती नाले की मस्ती ने मासूम की ले ली l सिंहपुर थाना क्षेत्र के हडख़ार गांव में 13 वर्षीय अमित चतुर्वेदी की डूबने से मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ नाले में नहाने गया था, लेकिन पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।
हैरानी की बात यह रही कि हादसे के गवाह बने उसके दोनों दोस्त घबराकर बिना किसी को बताए घर लौट गए।
खोज में जुटा पूरा गांव
जब अमित देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस पूछताछ में दोस्तों ने घटना की सच्चाई बताई, जिसके बाद गोताखोरों और स्थानीय लोगों ने रातभर खोज जारी रखी।
तेज बहाव बना चुनौती
दो दिन पहले हुई बारिश से नाले में तेज बहाव था। शनिवार सुबह जिला मुख्यालय से एसडीईआरएफ की टीम भी बुलाई गई। घंटों की मशक्कत के बाद शाम करीब 6 बजे शव घटना स्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला।






