*नाम की दहशत फैलाने के उद्देश्य मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले 5 युवक गिरफ्तार, सभी पर की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*
जबलपुर। “सारंग बादशाह” के नाम से मारपीट का वीडियो बनाकर नाम की दहशत फैलाने के उद्देश्य सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले 5 युवकों को थाना तिलवारा पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) के निर्देश पर थाना तिलवारा में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
शहर के गढ़ा और तिलवारा क्षेत्र में सक्रिय ये युवक ग्रुप बनाकर मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर “सारंग बादशाह” के नाम से अपलोड करते थे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण / अपराध श्री गोपाल खांडेल, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री तुषार सिंह , थाना प्रभारी तिलवारा परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक श्री राहुल सैयाम को पतासाजी कर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया । आदेश के परिपालन में तिलवारा पुलिस ने वायरल वीडियो की छानबीन कर उसमें नजर आ रहे युवकों की पहचान करते हुए पांच युवकों को हिरासत में लेकर और साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
इन युवकों को हिरासत में लिया गया-
1-संजू उर्फ सारंग चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी जोतपुर पड़ाव तिलवारा
2-रोहित यादव उम्र 20 वर्ष निवासी तिलवारा
3-जय कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी शंकर घाट तिलवारा
4-सुजल उर्फ रोहित गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी बर्मन मोहल्ला तिलवारा
5-अजय उर्फ अज्जू यादव उम्र 19 वर्ष निवासी जोतपुर पड़ाव तिलवारा