
जबलपुर ,यशभारत। नारायणगंज तहसील अंतर्गत टिकटया थाने के अंतर्गत एक कामान्ध युवक ने अपने दूर के रिश्ते की नाबालिग साली के साथ बलत्कार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्वजनों ने नेशनल हाईवे 30 पर जाम लगा दिया। हालांकि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपित को पकडऩे का दावा पेश किया है। पकड़े गए यवुक की पहचान अनिल कुमार को पुत्र नत्तू सिंह मार्को (26) वर्ष निवासी चन्देहरा थाना टिकरिया के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध रेप व हत्या का मामला पंजीबद्ध कर उसे सलाखों के पीछे कर दिया है। नाबालिग 14 वर्षीय बालिका का शव मिलने के बाद गुस्साए स्वजन नेशनल हाईवे 30 को ग्रामीण जनों की मदद से जाम कर दिया । शव का पीएम शुक्रवार की सुबह किया जाएगा। मिली जानकारी में बताया गया है कि आरोपित गत दिवस स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाइक से दो लड़कियों को बैठाकर गांव के लिए रवाना हुआ। यहां उसने एक लड़की को तो गांव में छोड़ दिया जबकि मृतका को साथ में लेकर घूमता रहा। इसके बाद वह नाबालिग को लेकर तालाब के समीप जंगल में पहुंचा। यहां उसने पहले नाबालिग को अपने हवस का शिकार बनाया। बाद में नाबालिग की दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया। शव को ठिकाने लगाने के बाद वह पुन: गांव पहुंच गया था। हालांकि शाम के समय नाबालिग को बाइक में घूमते समय कुछ लोगों ने उसे देख लिया था।पुलिस जहां एक तरफ सूचना मिलने के बाद तुरंत आरोपित की गिरफ्तार कर लिया।