WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
देश

नहर ने आज सुबह उगला तीसरी बच्ची का शव, गोताखोरों को मिली कामयाबी, परसवारा में मातम

कटनी। उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्राम परसवारा के समीप स्थित नर्मदा नहर में डूबी तीसरी बच्ची का शव भी आज सोमवार की सुबह गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला। एक साथ तीन बच्चियों की जल समाधि से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। नहर में नहाने गई चार बच्चियों के डूबने की घटना रविवार को सामने आई थी। जिसमें से दो बच्चियों के शव पहले ही स्थानीय गोताखोरों के द्वारा बाहर निकाले जा चुके थे, जबकि एक बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया था। एक अन्य सात वर्षीय बच्ची की लगातार तलाश किए जाने के बावजूद उसका पता नहीं लग पा रहा था।

आज सोमवार की सुबह पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ कड़ी मशक्कत करते हुए आखिरकार चौथी बच्ची मानवी का शव नहर से बाहर निकाल लिया। परसवारा गांव की असमय तीन बच्चियों उसमें से दो सगी बहनों की मौत इस तरह होने से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल व्याप्त है। नहर के पानी में डूबने से सिद्धिका पिता मनोज लोधी उम्र 12 साल एवं अंशिका पिता बसंत लोधी उम्र 15 वर्ष की मौत हो गई। कल रविवार को गोताखोरों ने उनके शव को नहर से निकाल लिया था। बच्चियों की डूबने की घटना में अनन्या पिता अमित पटेल उम्र 12 को बचाव दल के द्वारा बचा लिया गया था। पुलिस के मुताबिक चौथी लड़की 7 वर्षीय मानवी पिता मनोज लोधी को उसकी बड़ी बहन सिद्धिका ने घटना के पूर्व नहला धुलाकर नहर के किनारे बिठा दिया था, लेकिन बाद में बच्चियों को नहर में डूबता देख मानवी भी नहर में उतर गई। जिसका शव आज घटना के दूसरे दिन स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला।IMG 20250310 WA0011

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button