जबलपुरमध्य प्रदेश
नशे ने जिदंगी कर दी तबाह : शराबी युवक ने मां की साड़ी से लगा ली फांसी
जबलपुर, यशभारत। घमापुर के सिंधी धर्मशाला में एक शराबी युवक ने नशे में धुत्त होकर, मां की साड़ी से फंदा बनाकर मौत के आगोश में समा गया। जिस वक्त यह घटना हुई घर में कोई नहीं था। जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि बेटा फंदे पर झूल रहा था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अशोक दाहिया 42 वर्ष निवासी द्वारकानगर नारायण चौक ने सूचना दी कि आकाश दाहिया 26 वर्ष निवासी सिंधी धर्मशाला घर में अकेला था घर वाले संजय नगर गये थे। देर रात आकाश दाहिया के पिता घर वापस आये तो देखे आकाश दाहिया पंखे में साड़ी का फ ंदा लगाकर मृत अवस्था में लटका था, सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।