नशे का तस्कर बेंच रहा था प्रतिबंधित कफ सीरप : पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोचा
42 नग कफ सिरप एवं बिक्री के 9 हजार 300 रूपये जब्त
जबलपुर, यशभारत। थाना पनागर अंतर्गत पुलिस ने एक 19 बर्षिय युवक को भारी मात्रा में नशीले कफ सिरप के साथ उस वक्त धर दबोचा जब वह सिरप किसी ग्राहक को बेचने की फिराक में खड़ा था। पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है। कयास लगाया जा रहा है कि युवक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर, गिरोह बनाकर कारनामे को अंजाम देता था। जिसके साथियों की तलाश भी की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कालाडूमर में एक युवक बोरी में प्रतिबंधित कफ सीरफ बेचने के लिये खड़ा है, जो किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है । जिसके बाद सक्रिय पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ दबिश देकर मौके से सोनू दाहिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कालाडूमर पनागर को दबोच लिया। जो बोरी में 100 एमएल वाले 42 नग प्रतिबंधित सिरप ,कफ सिरप बिक्री के 9 हजार 300 रूपये पेंट की जेब में रखे मिला । सोनू दाहिया से 42 नग सिरप एवं 9 हजार 300 रूपये जब्त करते हुये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पकडऩे में उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे, आरक्षक कुलदीप पटेल, लवकुश यादव तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश पाटकर, आरक्षक अजय लोधी, लखन निशाद, वीरेन्द्र, संतोष की सराहनीय भूमिका रही।