नशा मुक्ति के लिए कावड़ यात्रा: कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त राहुल बोले- लोग छोड़ रहे हैं नशा

दमोह यश भारत l कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त MP वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह की कावड़ पदयात्रा ने दमोह जिले की सीमा में प्रवेश किया।
हथनी गांव के पास रात्रि विश्राम कर पद यात्रा बांदकपुर जागेश्वर नाथ धाम पहुंची, जहां भोलेनाथ को मां नर्मदा का जल अर्पण किया । बता दें कि बीते 7 सालों से पदयात्रा चल रही है। हर साल इसी समय वो अपने परिवार के साथ मां नर्मदा घाट बरमान पहुंचते हैं और वहां से अपनी पत्नी के साथ पैदल यात्रा कर बांदकपुर जाते हैं।
इस यात्रा का उनका उद्देश्य लोगों को धर्म से जोड़ना और नशा मुक्त करना है। राहुल सिंह ने कहा कि वह इतने सालों से यात्रा कर रहे हैं उनका उद्देश्य के लोग धर्म के प्रति जोड़ना और इस धार्मिक यात्रा को देखकर लोग उनके साथ शामिल हो और नशा से दूर रहें। उन्होंने कहा कि वह हर साल इस यात्रा को कर रहे हैं और हर साल सैकड़ों लोग उनके इस आव्हान पर नशा छोड़ रहे हैं।