नशा तस्कर गिरोह का सरगना गिरफ्तार : डेढ़ लाख रुपये सहित 63 नशीले इंजैक्शन जब्त

https://youtu.be/3Esn_zhEIoQhttps://youtu.be/3Esn_zhEIoQ
जबलपुर, यशभारत। घमापुर पुलिस ने ग्राहक को नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई देने जा रहे तस्कर को दबोचकर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों सहित नगद 1 लाख 46 हजार 550 रूपये जप्त किए है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार प्रभारी चंद्रकांत झा ने बताया कि सूचना मिली कि नशीले इंजैक्शन बेचने वाले कछियाना रोड घमापुर निवासी महेश साहू का भाई राकेश उर्फ राजू विश्वकर्मा मसान बाबा कछियाना मोहल्ला रोड में नशीला इंजैक्शन लेकर खड़ा है। सिजके बाद पुलिस ने दबिश देकर राकेश उर्फ राजू विश्वकर्मा 19 वर्ष निवासी मसान बाबा कछियाना रोड घमापुर को दबोचकर 27 बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन, 24 फेनेरेमाईन मेलाईट , 5 लीगेसिक, 4 डायविल 3 फेनेरेमाईन मेलाईट पोलारस्कैन इंजैक्शन, कुल 63 नशीले इंजैक्शन सहित बिक्री से मिले1 लाख 46 हजार 550 रूपये रखे जब्त किए गए। उल्लेखनीय है कि माह अक्टूबर 2022 में दोनों भाई 895 नशीले इंजैक्शन के साथ पकडे गये थे ।