नवोदय स्कूल में रैगिंग:छात्रों ने प्रिंसिपल को लेटर लिखा, कहा- सीनियर्स कपड़े-बर्तन धुलवाते हैं, चप्पल से पीटते हैं

छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर सीनियर्स की करतूतें बताई हैं। उन्होंने अपने साथ हो रहे बुरे बर्ताव की जो दास्तां सुनाई है, वो हैरान कर देने वाली है। जूनियर्स के साथ हो रही रैगिंग की शिकायत उनके पेरेंट्स ने DEO से भी की है।
लेटर में बताई सीनियर्स की प्रताड़ना
9वीं के छात्रों ने लेटर में लिखा, ‘सर, मैं आपके विद्यालय में अध्ययनरत हूं। मैं 9वीं में पढ़ता हूं। मेरे साथ सीनियर्स अच्छा बर्ताव नहीं करते। मैं आपको मेरे साथ जो भी हुआ है, सारी बातें बताना चाहता हूं। मेरे सीनियर ने एक बार मुझे थाली धोने के लिए कहा। जब मैंने मना किया, तो उन्होंने मुझे दो बार गाल पर मारा। फिर एक और बार की बात है, जब सीनियर छात्र ने मुझे रात 10 बजे मेस जाकर पानी लाने के लिए कहा। उस दिन मेरा गणित का पेपर था, इसलिए मना किया तो उन्होंने चप्पल से मारा। एक बार और सीनियर छात्र ने मुझे कपड़े धोने के लिए दिए।’
पेरेंट्स ने किया हंगामा
इस मामले में पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने भी DEO से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 10 छात्रों ने लेटर देकर 11वीं के तीन छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पेरेंट्स ने स्कूल कैंपस पहुंचकर हंगामा किया। परसराम साहू ने बताया कि बेटे को पिछले 3 महीने से 11वीं के स्टूडेंट्स परेशान कर रहे हैं। उससे बर्तन-कपड़े धुलवाते हैं। काम नहीं करने पर परेशान व मारपीट करते हैं।
प्राचार्य बोलीं- समझाइश दी है
नवोदय विद्यालय प्राचार्य विद्या शरद जोशी ने कहा कि छात्रों के परिजनों ने शिकायत की है। 11वीं के छात्रों को समझाइश दी गई है। उनका कहना है कि हमने ऐसा नहीं किया।
माहौल खराब कर रहे छात्र
9वीं के एक पीड़ित छात्र के पिता विनीत बंदेवार ने कहा कि कुछ छात्र कैंपस का माहौल खराब कर रहे हैं। मेरे बेटे ने मुझे शनिवार को बताया था कि 11वीं के कुछ छात्र मुझे परेशान करते हैं। तब बेटे ने लिखित शिकायत प्राचार्य से की थी। इसमें रूम के सभी 10 छात्रों के साथ नाम लिखे थे।