नर्सों का विरोध प्रदर्शन जारी, डॉक्टर रिचा शर्मा ने कहा काम में फोकस करती हूं, बाहर की जानकारी नहीं
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में मेट्रन और उप अधीक्षक के बीच हुआ विवाद अब बढ़ता जा रहा है। मेट्रन के पक्ष में आज भी नर्सों ने कुछ घंटों के लिए काम बंद रखा। इधर उप अधीक्षक डॉक्टर रिचा शर्मा से इस प्रकरण में कहा कि उनके बारे में कोई क्या सोचता है इसकी जानकारी मुझे नहीं है, सिर्फ वह काम में फोकस करती है। नर्सेंस ने कौन सा मुद्दा बनाया है इसकी जानकारी नहींं है।
मालूम हो कि मेडिकल अस्पताल की मैट्रन अंजना श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार दोपहर वे कामकाज के सिलसिले में उप अधीक्षक डा. रिचा शर्मा के कक्ष में गई थीं। आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में बेड स्टेटमेंट के संबंध में उन्होंने डा. शर्मा से बाचचीत की। इस दौरान डा. शर्मा नाराज हो गईं और जाहिल, गंवार जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने लगीं। मैट्रन ने कहा कि उनकी उम्र 64 साल से अधिक है तथा छह माह बाद वे सेवानिवृत्त हो जाएंगीं। उम्र के इस पड़ाव में अधिकारी से इस तरह का बर्ताव अच्छा नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने अधीक्षक, डीन, कलेक्टर व संभागायुक्त से उप अधीक्षक के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा कि मेडिकल की समस्त नसिंज़्ग आफिसर उनके साथ हैं। वे यही चाहती हैं कि उप अधीक्षक डा. शर्मा उनसे माफी मांगें।