नये साल पर नशे में गाड़ी न चलाएं, वरना शर्मिंदा होना पड़ सकता है” : ग्वालियर पुलिस की सख्त चेतावनी

ग्वालियर:* नये वर्ष के जश्न को सुरक्षित और संयमित रखने के लिए ग्वालियर पुलिस ने सख्त कदम उठाए है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर शहरभर में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें एसपी से लेकर सिपाही तक पूरी रात सक्रिय रहे।
बिजौली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा तिराहे पर एसडीओपी संतोष पटेल ने एक वाहन की जांच के दौरान दो युवकों को शराब के साथ पकड़ा। भागने की कोशिश करने वाले इन युवकों ने पुलिस के सामने अपनी गलती स्वीकार की, सर झुकाकर माफी मांगी और कसम खाई कि वे भविष्य में शराब नहीं पिएंगे।
ब्रेथ एनालाइज़र से जांच में शराब की मात्रा 30% से कम पाई गई, जिसके चलते मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा गया और युवकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।
*पुलिस का संदेश:*
ग्वालियर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नये साल का जश्न जिम्मेदारी से मनाएं। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और नशे में किसी भी तरह की हरकत से बचें, ताकि आपको और आपके परिवार को शर्मिंदा न होना पड़े। पुलिस का यह अभियान आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है।