अहमदाबाद के चर्चित आयशा सुसाइड केस की तरह अब वडोदरा में भी नफीसा नाम की एक युवती के सुसाइड का मामला सामने आया है। प्रेमी की दगाबाजी से दुखी नफीसा ने 20 जून को घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। लेकिन, ऩफीसा के मोबाइल से अब उसका आखिरी वीडियो सामने आया है।
दरअसल, नफीसा ने आयशा की ही तरह अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदकर सुसाइड की कोशिश की थी। लेकिन, आसपास भीड़ होने के चलते वह ऐसा नहीं कर सकी और वापस वडोदरा आकर घर में फांसी लगा ली।इस दौरान उसने आपने आखिरी वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था।