BREAKING : नकली बिसलरी पानी की बोतल तैयार करने वाली बड़ी फैक्ट्री का खुलासा : हाई कोर्ट के आदेश पर एडिशनल स्पेशल रिसीवर की मौजूदगी में फैक्ट्री पर रेड : किया सील

ग्वालियर l नकली बिसलरी पानी की बोतल तैयार करने वाले बड़ी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है, मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर एडिशनल स्पेशल रिसीवर की मौजूदगी में फैक्ट्री पर रेड कर इसे सील किया गया। मौके से खाली भरी बोतल सहित एक करोड़ से अधिक कीमत की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बंद कराया गया है।
दरअसल देश भर के साथ ही ग्वालियर में भी फेमस पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर कंपनी बिसलेरी के नाम से मिलती-जुलती नाम की पानी की बोतल धड़ल्ले से बेची जा रही है। बीते जुलाई महीने में ग्वालियर के आपागंज में रहने वाला नदीम खान मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने आनंद नगर बहोड़ापुर पहुंचा था,जुलूस के दौरान जब उसे प्यास लगी तो उसने शीतला डेयरी से पानी की बोतल खरीदी,बोतल पर बिसलेरी कंपनी के नाम से मिलता जुलता नाम लिखा हुआ था,वह ओरिजनल बिसलरी समझ उसे पी गया,इसे पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ी और उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया थाl
नदीम के परिजनों द्वारा इसकी शिकायत बहोड़ापुर थाना पुलिस से की गई थी,पुलिस ने मौके पर पहुंच बिसलेरी नाम की नकली बोतले दुकानदार से बरामद भी हुई,नदीम के द्वारा स्वस्थ होने पर इस पूरे मामले की शिकायत के साथ लीगल एक्शन लेते हुए बिसलेरी कंपनी को नोटिस भेजा गया था। नोटिस पर काम करते हुए बिसलेरी कंपनी ने मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, हाई कोर्ट में बिजलरी कंपनी के द्वारा देश भर में बिसलेरी के नाम से मिलती-जुलती पानी की बोतल बेचने से जुड़ी जानकारी और सबूत दिए, मुंबई हाई कोर्ट ने सबूत के आधार पर एडिशनल स्पेशल रिसीवर की नियुक्ति करते हुए कार्यवाई के लिए निर्देशित किया, जिसकी शुरुआत ग्वालियर से ही की गई।
ग्वालियर के विनय नगर सेक्टर 3 स्थित ग्वालियर बेवरेज नाम से संचालित पानी की बोतल पैक करने वाली फैक्ट्री पर यह कार्रवाई की गई,एडिशनल स्पेशल रिसीवर के द्वारा मौके पर हजारों की संख्या में खाली और भरी हुई पानी की बोतल बरामद की, इन सभी बोतल पर बिसलेरी के नाम से मिलता जुलता नाम वाला रैपर लगा हुआ था।
ऐसे में एडिशनल स्पेशल रिसीवर के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में फैक्ट्री को सील किया। खाली भरी पानी की बोतलों सहित एक करोड़ कीमत की यह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सील कर दी गई,एडिशनल स्पेशल रिसीवर तेज सिंह का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी। लोगों को भी जागरूक होना होगा क्योंकि असली और नकली में फर्क करना स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।