कटनीमध्य प्रदेश

धूमधाम से मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व, दद्दाधाम में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, जिलेभर में अंखड मानस पाठ एवं भंडारा की धूम

कटनी। गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ….के मनोभाव आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर जिले भर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए हर शिष्य के दिल से निकले। गुरुपूर्णिमा पर जगह-जगह गुरु वंदन और अभिनंदन के कार्यक्रम आयोजित हुए। लोगों ने गुरु निवासों, आश्रमों, मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों में सुबह से पहुंचकर विधि-विधान से अपने गुरु को माला पहनाकर, तिलक वंदन कर आरती उतारी तथा उनका आशीर्वाद लिया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुरुपूर्णिमा महोत्सव के चलते भंडारों का भी आयोजन हुआ जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दद्दा धाम में आयोजित सबसे बड़े आयोजन में हजारों शिष्यों ने सुबह से पहुंचकर पूज्य पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के समाधि स्थल पर पूजन और अभिषेक किया। इसके उपरांत शिवलिंग निर्माण का पुण्य भी लोगों ने अर्जित किया। दोपहर में आयोजित भंडारे में प्रसाद लेकर शिष्यों ने अपने जीवन को धन्य किया। इस मौके पर दद्दाजी के बड़े पुत्र डॉ अनिल शास्त्री की उपस्थिति रही। हनुमत कुटी धाम में भजनों की सुंदर प्रस्तुति के बीच गुरुवंदन हुआ। सरस्वती स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ध्वज पूजन किया और संघ के संस्थापको को याद किया। रंगनाथ मंदिर, बांधा इमलाज मंदिर, मुंहास के शिवधाम, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, मधई मंदिर में गुरुपूर्णिमा पर आयोजन की खबर है। स्लीमनाबाद में शिवकांत शास्त्री जी के सानिध्य में सुंदरकांड, हवन और पूजन के साथ गुरुवंदन में हजारों शिष्य पहुंचे।

दद्दा धाम स्थित श्री कृष्ण वृद्धाश्रम में पंडित देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दाजी) की स्मृति में गुरुमाता जिज्जी मां के सानिध्य एवं डॉ. अनिल शास्त्री की उपस्थिति में गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। सुबह 7 बजे से गुरु चरण पादुका का पूजन शिष्यों के द्वारा किया गया। इसके बाद पार्थिव शिवलिंग निर्माण और दोपहर 12 बजे से महारुद्राभिषेक, महाआरती, कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया। यहां अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में पहुंचे शिष्यजनों के लिए समिति सदस्यों द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए। दद्दा जी शिष्य मंडल भारतवर्ष एवं श्री कृष्ण वृद्ध आश्रम समिति के सदस्यों ने सारी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से निभाया। शिवलिंग निर्माण में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर पुण्य लाभ लिया। आरती के बाद भंडारे में प्रसाद प्राप्त करने कतारें लगी रही। यहां प्रतिवर्ष गुरुपूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमे देशभर से दद्दाजी के शिष्य पहुंचते हैं।

मंघई मंदिर सिविल लाइन में आयोजन

मधई मंदिर में गुरुपूर्णिमा के मौके पर सुबह से चहल-पहल रही। मुख्य पुजारी श्री राम कृष्णाचार्य पौराणिक का पूजन अर्चन करने के लिए कटनी, कैमोर, महर, घुनवारा सहित आदि स्थानों से शिष्यजन पहुंचे। सुबह पूजन अर्चन के बाद गुरुजी जमुना कालोनी कॉलरी सामुदायिक भवन के लिए रवाना होने वाले थे। जहां पर उन्हें मुख्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होना था। बड़ीं सख्या में उनके शिष्यों के द्वारा उनका पूजन-अर्चन किया गया। मधईं मंदिर में भंडारा का आयोजन भी किया गया। दोपहर में प्रसाद लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

स्लीमनाबाद में सुंदरकांड के साथ गुरुपूजन

गृहस्थ संत पण्डित शिवाकांत शास्त्री प्रयागराज के सानिध्य में स्लीमनाबाद के एक निजी गार्डन में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रातः 9 शिष्यमंडल द्वारा गुरुपूजन के बाद आरती की गई। 10 बजे से सुंदरकांड पाठ हवन के बाद दोपहर 1 बजे प्रसाद वितरण किया गया। शिष्य मण्डल के विनोद गर्ग, द्वारका प्रसाद चौबे, शिवशंकर दुबे, रविशंकर गर्ग, रमेश दुबे, सत्यनारायण दुबे आदि ने आयोजन की व्यवस्थाओं में सहयोग किया। ग्राम भेड़ा स्थित प्रभु कृपा सदन धाम में गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन अर्चन, भजन कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया गया। शिष्यमंडल ने गुरुपूर्णिमा महोत्सव में आने वाले शिष्यों के लिए पूजन सामग्री की व्यवस्था भी की।

रंगनाथ मंदिर में संकीर्तन

श्री रंगनाथ नगर स्थित रंगनाथ मंदिर में गुरुपूर्णिमा पर आज प्रातः 8 बजे से श्री रङ्गनाथ भगवान का अभिषेक पूजन एवं 9 बजे मन्दिर प्रतिष्ठापक त्रिपाद विभूति गरुड़ध्वजाचार्य महाराज एवं अनंत श्री विभूषित इंदिरा रमण स्वामी महाराज के चित्रपट का पूजन एवं आरती की गई। इसके बाद संकीर्तन, दोपहर 12 बजे सामूहिक महाआरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

दक्षिणमुखी बड़े हनुमान मंदिर

मेन रोड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में शिष्यों ने गुरु आनंद महाराज का वंदन, पूजन, अर्चन कित्म्य। शिष्यजन दिनभर यहां पहुंचते रहे। यहां पर सुबह पूजन-अर्चन के बाद 11 बजे से भंडारा भी आयोजित किया गया।

बाकल में अखंड मानस पाठ शुरू

सरस्वती उत्साह रामायण मंडल बाकल के द्वारा दिशाई माता मंदिर में गुरुपूर्णिमा से अखंड मान्नुस पाठ का शुभारंभ हुआ। जिसमें स्थानीय रामायण मंडल एवं ग्रामीण भी शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रातः प्रभातफेरी निकाली गई। समिति के मोहन पटेल, अनिल झरिया, सुरेश ठाकुर, संतोष विश्वकर्मा, विनीत बर्मन, बल्लू पटेल, सतीश श्रीवास्तव, छेदी पटेल, दिनेश सेन, प्रकाश विश्वकर्मा, शुभम पटेल, प्रकाश सोनी आदि ने धार्मिक आयोजन की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

भरभरा आश्रम में भी आयोजन

उमरियापान के समीप सिलपरा नदी तट पर स्थित भरभरा आश्रम में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर संतश्री बनवारी दास महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम किया गया। सुबह 10 से भंडारा प्रसाद वितरण हुआ। हरदी कुटी आश्रम में ब्रम्हचारी संत कौशिल्यादास महाराज के सानिध्य में गुरूपूर्णिमा आयोजन किया जा रहा है। करौंदी स्थित महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ आश्रम के विशाल ध्यानहाल में अतिरुद्राभिषेक पाठ, वैदिक विधि विधान से गुरूपरंपरा पूजन, वेदपाठ हुआ।

मुहांस के शिवधाम में आयोजन

रीठी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहांस में स्थित शिवधाम में आठ वर्षों से अखंड मानस पाठ अनवरत जारी है जिसकी आज गुरू पूर्णिमा के मौके पर 8वीं वर्षगांठ भी समिति सदस्यों द्वारा मनाई गई। अखंड मानस पाठ की 8वीं वर्षगांठ के मौके पर विभित्र धार्मिक आयोजन किए गए। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर आज श्री राधाकृष्ण मंदिर लघु वृंदावन धाम बांधा में भजन, संकीर्तन, प्रसाद वितरण के साथ शाम सात बजे भगवान मुरलीमनोहर, आदिशक्ति मां गायत्री, भगवान भोलेनाथ, हनुमान जी एवं विघ्न विनाशक गणेश भगवान की भव्य महाआरती होगी।

महाआरती आज शाम

मधई मंदिर रोड स्थित सिद्ध पीठ श्री शारदा मंदिर में आज शाम 7 बजे गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के गुरू गंगाराम कंनौजिया, महेश श्रीवास, नरेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार, कालू शिवहरे, संदीप ठाकुर, अशोक पौडत, राखी अरोरा, कान्ता दुआ, मौसम सोनी आदि ने सभी भक्तों से महाआरती में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की

Screenshot 20240721 131628 WhatsApp Screenshot 20240721 131554 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button