धूं-धूंकर जली स्कूटी : घर के बगल में खड़ी स्कूटी को किया आग के हवाले
जबलपुर, यशभारत। थाना पनागर में घर के बगल में खड़ी एक स्कूटी अचानक धूं-धूंकर जलने लगी। जब धुंआ उठा तो परिजनों ने देखा कि स्कूटी लगभग आधी जल चुकी है। गनीमत यह रही कि समय रहते जल रही स्कूटी को बुझा दिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच मेें लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि साहिल जैन उम्र 19 वर्ष निवासी बैल बजार पड़ाव पनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 11.30 बजे खाना खाकर सो गया था उसकी स्कूटी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस एन 4083 घर के बगल में कुलिया में खड़ी धुंआ धुंआ सा घर के अंदर आया तो उसकी नींद खुली खिड़की से देखा घर के बगल में खड़ी उसकी एक्सिस जल रही थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी एक्सिस गाड़ी मेेंं आग लगा दी है, जिससे स्कूटी का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल गया हैं उसने परिवार जनों के साथ आग बुझाई।। रिपोर्ट पर कर अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।