जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
धनवंतरी नगर से गायब हुए 10वीं के छात्र को लावारिस मानकर दफनाया, परिजनों को हत्या की अशंका दोबारा होगा पीएम, कलेक्टर के निर्देश
जबलपुर, यशभारत। धनवंतरी नगर से गायब हुआ छात्र की लाश ट्रेन पटरियों में मिली है। जिसे पुलिस ने लावारिस ने समझकर दफना दिया था। इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देकर बच्चे के शव का पीएम दोबारा कराने का निवेदन किया हैै। कलेक्टर के निर्देश पर शव का दोबारा पीएम होगा। परिजनों ने हत्या की अशंका व्यक्त की है।
धनवंतरी चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जगन्नाथ सोनी पिता मुलायम सोनी 49 साल निवासी वार्ड नंबर 1, शहपुरा भिटौनी ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा दसवीं में अध्ययनरत है। जो धनवंतरी में रहता है और अपनी पल्सर बाइक लेकर निकला था, लेकिन ना घर पहुंचा और ना ही जबलपुर में है। यहां तक की इसका फोन भी नहीं लग रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी थी।