दो नशेड़ी युवक बना रहे थे शराब चोरी की योजना : पुलिस ने हथियारों सहित दबोचा
चोरी करने के हथियार देख दंग रह गयी पुलिस, कब्जे से बका, चाकू, सब्बल, पिंचिस, लोहा काटने की ब्लेड, चाबी का गुच्छा जब्त
जबलपुर। थाना चरगवां अंतर्गत दो नशेड़ी बाइक सवार युवक कलारी से शराब चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस को भनक लगते ही घेराबंदी कर युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। युवकों की तलाशी लेते हुए जब पुलिस ने चोरी करने के औजार देखे तो तंग रह गयी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर, कब्जे से हथियार जब्त किए।
जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिजौरी में देशी कलारी के पीछे 2 व्यक्ति बाइक सवार, एक राय होकर चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी, जहां घेराबंदी कर शिवा विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी दमोह नाका शिवनगर एवं लखन पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी गायत्रीनगर तहसील कार्यालय के सामने बरगी को दबोचकर जब पूछताछ की गई तो लखन पटैल ने मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एमपी 20 एनटी 4696 स्वयं की होना बताते हुये बिजौरी कलारी से शराब चोरी करने की योजना बनाई थी। तलाशी लेते हुये शिवा विश्वकर्मा से लोहे का बका एवं लोहा काटने का एक ब्लेड ,एक पिंचिस, 15 नग चाबियों का गुच्छा तथा लखन पटैल से 1 चाकू तथा मोटरसायकल पल्सर क्रमंाक एमपी 20 एनटी 4696 जिसमें 1 लोहे की सब्बल बंधी हुई एवं ताला तोडऩे का एक लोहे का एंगल एवं पिंचिस तथा मोटर सायकलों की चाबी का गुच्छा जिसमें 12 चाबी है जब्त करते हुये कार्यवाही की गयी।