दो जून की रोटी में भी भ्रष्टाचार : गरीबों को बांटने वाले सरकारी गेहूं में मिलाया जा रहा है पानी और मिट्टी
सागर यश भारत l गरीब के कल्याण के लिए केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही सस्ते एवं मुफ्त राशन की योजना संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के लिए चारागाह बनी हुई है।अधिकारियों कर्मचारियों की नीयत में खोट होने के कारण शासन की मंशा पूरी नही हो पा रही है।
ताजा मामला सागर जिले की रहली विधानसभा के चनौआ बुजुर्ग ग्राम का है यहाँ एक सरकारी वेयर हाउस को प्राइवेट कंपनी एलटीसी ने किराए पर लिया है विगत दिनों वेयर हाउस में रखे गेंहू का वजन बढ़ाने के लिए गेंहू में पानी और मिट्टी मिलाए जाने
का वीडियो वायरल हुआ था।वीडियो वायरल होने के बाद से विभाग में खलबली मची हुई है और विभागीय अधिकारी इस फर्जीबाड़े के पूरे मामले रफादफा करने में जुटे हुए है।अधिकारियों द्वारा गोदाम की जांच की खानापूर्ति कर बायरल वीडियो को पुराना बताकर पल्ला झाड़ लिया हालांकि इस मामले को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा गंभीरता से लिया गया है।मंत्री गोविंद सिंह ने मामले की जांच कर दोषयो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही गई है।