दो गुटों में हुई जमकर फायरिंग और मारपीट : हड़कंप , मामले की जांच जारी

ग्वालियर यश भारतlग्वालियर इलाके पर अपने कब्जे को लेकर हुए झगड़े में कीनन के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायती आवेदन लेकर इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैl
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में अभी फायरिंग की घटना से इनकार किया हैl
ग्वालियर के हजीरा इलाके में बधाई गाने के लिए जा रहे किन्नरों के आटो पर बाइक सवार गुंडों ने गोली चला दी। गोली कांच में लगी। इस मामले में जिस पक्ष पर गोली चली है, उसने विरोधी किन्नर पर हमला कराने का आरोप लगाया है। दोनों गुटों में पहले से झगड़ा चला आ रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि सरकारी मल्टी के पास रहने वाली काम्या किन्नर ने अपने साथी कज्जो और सोनम के साथ सूचना दी कि वह आटो से बधाई गाने जा रहे थे। रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने गोली चलाई। इन लोगों ने विरोधी गुट पलक किन्नर और उसके साथियों पर आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष को थाने बुलवाया गया था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की विवेचना में जुटी हुई है.