जबलपुरमध्य प्रदेश
दोस्त ने ही दोस्त पर किया हमला : पुरानी रंजिश भुनाने घर से बुलाकर की जमकर मारपीट

जबलपुर,यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत बस्ती नंबर 1 में दरमियानी रात दोस्त ने ही दोस्त पर हमला कर बुरी तरह मारपीट कर दी। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। शातिर आरोपी ने पहले तो बड़ी ही होशियारी के साथ पीडि़त को फोन कर घर से बुलाया और फिर किनारे ले जाकर हमला कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रोहित कनौजिया बस्ती नंबर एक, उम्र 22 ने शिकायत देते हुए बताया कि क्षेत्र में ही रहने वाला चिंटू पटैल ने पहले उसे घर से बुलाया और फिर जमकर मारपीट कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







