
शहर के एक चर्चित यूनिवर्सिटी की छात्रा से दोस्ती, प्यार और धोखा का मामला सामने आया है। दोस्त ने होटल में बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। जब युवती ने विरोध किया तो उससे शादी का वादा किया। अब युवक शादी से इनकार कर बैतूल अपने घर भाग गया है। घटना इंदरगंज के एक होटल की है। बॉयफ्रेंड के रेप करने के बाद भाग जाने से छात्रा को अपने साथ धोखे का अहसास हुआ है। छात्रा ने इंदरगंज थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।