देश की प्राचीन परंपरा व धरोहर के ज्ञान से शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के विद्यार्थी हुए गौरांवित

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो) / शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिला पुरातत्व संग्रहालय सागर का भ्रमण कर भारत की प्राचीन कला संस्कृति और इतिहास को जानने का प्रयास किया। प्राचीन धरोहर के रूप में यहां रखी हुई भगवान शिव, बौद्ध व शाक्य मूर्तियों का अवलोकन कर ज्ञान अर्जन किया।
उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार विद्यार्थियों को देश की प्राचीन संस्कृति, धर्म और कला से परिचित कराने के लिए प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के निर्देशन में आयोजित उक्त भ्रमण कार्यक्रम में डॉ अभिलाषा जैन, डॉ दीपक जॉनसन तथा डॉ भरत शुक्ला के साथ महाविद्यालय के 40 विद्यार्थीयों ने जिला पुरातत्व संग्रहालय सागर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने भारत की प्राचीन धरोहर शिव, बौद्ध और शाक्य मूर्तियों का अवलोकन कर ज्ञान अर्जन किया। संग्रहालय में 10 और 12वी शताब्दी की प्राचीन मूर्तियों का संग्रह बृहद स्तर पर किया गया है।
डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के द्वारा सागर की प्राचीन धरोहर, किला, मूर्तियां, सागर यूनिवर्सिटी एवं अन्य विभिन्न ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से परिचित करवाया गया। इस भ्रमण से विद्यार्थियों नेअपने देश की प्राचीन परंपरा वह धरोहर का ज्ञान प्राप्त कर अपने आप को गौरांवित महसूस किया ।