देश का पहला किड्स फ्रेंडली वैक्सीनेशन सेंटर जबलपुर में बना: बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए जबलपुर में फुल तैयारी
निगमायुक्त संदीप जीआर एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती निधि राजपूत के प्रयासों से बनकर तैयार - कलेक्टर किडस वैक्सीनेशन सेंटर किया निरीक्षण

– सुई से डरने वाले भी कहेंगे लगवा दो वैक्सीन
— मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सेंटर की सराहना करते हुए पूरी टीम को दी बधाई
जबलपुर, यशभारत। कोरोना संक्रमण ने जबलपुर सहित पूरे प्रदेश और देश को हिलाकर रख दिया था। इस संक्रमण से हर वर्ग परेशान था, सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की सजगता से संक्रमण से लडऩे में कामयाब होना संभव हुआ है। कोरोना के पहले चरण से लेकर तीसरे चरण तक में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन कराने में जबलपुर जिला प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब बच्चों को वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया है और इस कार्य में सबसे आगे जबलपुर जिला देश में सबसे अव्वल है। दरअसल नगर निगम स्मार्ट सिटी द्वारा एक सराहनीय प्रयास किया गया। निगमायुक्त संदीप जीआर और स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत के निर्देश पर मनमोहन नगर में किडस फें्रडली वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। इसे बनाने का मकसद बच्चों के अंदर से वैक्सीन के डर को दूर करना है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए किड्स फें्रडली वैक्सीनेशन सेंटर की सराहना करते हुए स्मार्ट सिटी, नगर निगम एवं इसके निर्माण में योगदान देने वाली पूरी टीम को बधाई दी है।
स्मार्ट सिटी और स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को बधाई: कलेक्टर
किडस वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा नगर निगम स्मार्ट सिटी और स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि इस तरह के सेंटर निर्माण से बच्चों को खुशहाल माहौल बनेगा साथ ही वह वैक्सीनेशन कराने में डरेंगे नहीं। अच्छी पहल है जिले में और भी जगह सेंटर खोले जाएंगे इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि लोग त्यौहार के पहले वैक्सीनेशन कराए अभी तक 8 लाख लोगों को सेकंड डोज लग चुका है।

जबलपुर को नई पहचान मिले और भी प्रयास होंगे
जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, आयुक्त नगर निगम जबलपुर संदीप जी आर एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमति निधि सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देकर यह दृढ़ निश्चय भी किया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा इस तरह के अनेकों प्रयास किये जायेंगे जिससे जबलपुर को नई पहचान मिल सके।
जबलपुर ने देश को दिखाई राह
जबलपुर की स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने दिखाई है। मुख्यमंत्री ने इस तरह के सेंटर दूसरे जिलों में भी खोलने का वहां के हालात के मुताबिक सुझाव दिया है। हर जिले में इस तरह की कार्ययोजना बनाने के लिए वहां की जिला क्राइसिस मैनेजमेंट को निर्देश दिए हैं। इस भवन और परिसर को आकर्षक चटख रंगों से कलर किया गया है। वैक्सीनेशन कमरे का भी लुक ऐसा रखा गया है कि बच्चों का इंजेक्शन को लेकर डर दूर भाग जाए।
बच्चों के लिए ये रहेगा सेंटर में
डाइपर वैंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड मशीन, वेटिंग एरिया में बच्चो तथा अभिवावकों के लिए सिटिंग स्पेस, डॉक्टर टेबल एवं चेयर्स, वैक्सीनेशन हेतु उत्तम फर्नीचर, पेयजल एवं बच्चो को ध्यान में रखते हुए ही पूरे कैंपस में पेंटिंग का कार्य कराया गया है ।