जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

देशभर के विश्वविद्यालयों से आए कलाकार छात्र- छात्राओं की निकली भव्य सांस्कृतिक यात्रा : जगह जगह हुआ फूल बरसाकर स्वागत

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो) अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतर विश्वविद्यालय गौर युवा उत्सव की मेजबान डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय ने भव्य सांस्कृतिक कला यात्रा निकाली। यात्रा में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक वेशभूषा में सड़कों पर नाचते हुए अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। सांस्कृतिक दल का कांग्रेस सेवादल व एनएसयूआई समेत विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया।

तीनबत्ती स्थित गौरमूर्ति प्रांगण से शुरू हुई इस सांस्कृतिक कला यात्रा का निर्देशन विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी कला विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश सोनी ने किया। सांस्कृतिक कला यात्रा का जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान सेवादल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ संदीप सबलोक समेत कांग्रेस तथा सेवादल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। देशभर के सभी राज्यों से भाग लेने यहां पहुंची विश्वविद्यालय की विभिन्न टीमों के टीम लीडर का डॉ संदीप सबलोक ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया तथा सांस्कृतिक यात्रा में पैदल चल रहे छात्र-छात्राओं पर सिंटू कटारे व सेवादल कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा का स्वागत किया।

देशभर के विश्वविद्यालयों की यह सांस्कृतिक कला यात्रा तीनबत्ती से कोतवाली, चकराघाट, एलिवेटेड कॉरिडोर, बस स्टेंड, गोपालगंज होते हुए लाल स्कूल के पास समाप्त हुई। देशभर के विश्वविद्यालयों की सांस्कृतिक कला यात्रा का गोपालगंज में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अक्षत कोठारी द्वारा डॉ संदीप सबलोक की विशेष उपस्थिति में भव्य मंच लगाकर स्वागत किया।इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं ने कला यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं पर फूल बरसाए और पेयजल से उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि देशभर के विश्वविद्यालयों की युवा उत्सव प्रतियोगिताओं का सागर में आयोजन होना गौरव की बात है। अब सरकार डॉ गौर के सम्मान में उन्हें भारत रत्न देने की भी घोषणा करे। अक्षत कोठारी ने कहा कि यह आयोजन डॉ गौर के प्रति कृतज्ञता के रूप में है। देश भर से आए सभी छात्र छात्राएं हमारे मेहमान हैं।

इस दौरान शाहरुख खान, अंशुल शर्मा आलोक सोनी देव पाठक हर्ष रावत शंकर पाल आदित्य राय आयुष जैन प्रद्युम्न गुप्ता जतिन समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। कला यात्रा मार्ग पर अन्य कई जगहों पर भी पंडाल व स्वागत मंच लगाकर छात्र छात्राओं का अलग अलग तरह से स्वागत किया गया।

नगर निगम ने दिखाई सफाई में तत्परता

सागर में निकाली गई सांस्कृतिक कला यात्रा के स्वागत में विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए स्वागत सम्मान के दौरान सड़कों पर फैले फूल और मालाओं को साफ करने में नगरनिगम के आयुक्त राजकुमार खत्री ने काफी तत्परता दिखाई। उन्होंने यात्रा दल के अंत में नगरनिगम का सफाई दस्ता तैनात कर दिया था। सफाई दस्ते द्वारा स्वागत पंडालों और मंचों से बरसाए गए फूल और मालाओं को तत्परता पूर्वक समेटते हुए सड़कों को साफ कर स्वच्छ सागर के संकल्प को जनता तक पहुंचाया जिसकी सभी ने प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button