
देवउठनी एकादशी 4 नवंबर से शादियों की धूम मच जाएगी। यह सिलसिला जून अंत तक चलेगा। इस बार 8 महीने में 50 श्रेष्ठ मुहूर्त हैं। लेकिन पाती के लगन, जैन और सिख समाज की परंपराओं से होने वाले विवाहों का सिलसिला लगातार चलेगा। देवउठनी एकादशी को अबूझ मुहूर्त में सामूहिक विवाहों के अलावा उन जोड़ों का पाणिग्रहण होगा जिनकी राशि से शादी की तारीख नहीं मिल रही।
देवउठनी एकादशी 4 नवंबर को है। इसके साथ ही शहनाइयों की गूंज शुरू होगी। ज्योतिषियों के अनुसार आगामी देवशयनी एकादशी से 28 जून 2023 तक शादियां चलेंगी। सनातनी पंचांगों के अनुसार 4 नवंबर के बाद 26 नवंबर को दोपहर शुक्र उदय होने के बाद शादी के आयोजनों की संख्या बढ़ेगी। पिछले दो साल के मुकाबले इस बार कम मुहूर्त हैं।