नरसिंहपुर यशभारत। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा जिले भर के सभी थाना प्रभारीयों को दिए सख्त निर्देश के परिपालन में जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के विभिन्न स्थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही हैl तो वहीं गैंग की तलाश की जा रही है l
इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना ठेमी द्वारा भ्रमण के दौरान अवैध नशे के कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है।
आरोपी चूरामन पिता सुंदरलाल पाल निवासी नयागाँव थाना ठेमी से लगभग 26,000 रूपये कीमत का 1 किलो 952 ग्राम अवैध गांजा कर धारा 8, 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में अति.पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं एसडीओपी गोटेगांव मनीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रीति मिश्रा, सउनि देवसिंग पाल, प्र.आरक्षक भास्कर पटेल, कुलदीप सिंह ठाकुर, वरि. आरक्षक चंद्रप्रताप पटेल, रंजीत राजपूत, आरक्षक विजय वासुकी, सिद्धार्थ मिश्रा एवं महिला आरक्षक रंजीता राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है।
Back to top button