जबलपुरमध्य प्रदेश
दुकानदार ने ग्राहक से की जमकर मारपीट : समान खरीदने गया था, पैसों को लेकर हुआ विवाद
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत किराना दुकानदार ने ग्राहक से जमकर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीडि़त युवक सामान खरीदने गया था और पैसों को लेकर विवाद बढ़ गया। आसपास के अन्य लोगों ने बीचबचाव किया तब कहीं जाकर आरोपी दुकानदार ने ग्राहक को छोड़ा। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अजय राजपूत पिता रमेश राजपूत 22 साल पीपल मोहल्ला का निवासी है। जिससे दुकानदार अशोक वर्मा ने पैसों के लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट कर दी। पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी है।