
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत अंतरराज्यीय बस स्टेंड में आज मंगलवार को दोपहर के डेढ़ बजे एक हेल्पर को प्रवेश द्वार पर बस से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हेल्पर बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में 108 से हेल्पर को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि सिमरन बस में हेल्परी करने वाला अभिषेक चंदेला आज बस का टायर पंचर होने के बाद टायर को लुढ़काते हुए पंचर बनवाने जा रहा था, तभी सामने से आ रही लक्ष्मी मंदिर बस के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों का भारी हुजूम लग गया। जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने करवाया भर्ती
सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां युवक इलाजरत है। वहीं, फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।