जबलपुरमध्य प्रदेश
दिव्यांग से रोजगार छीनकर दबंग को की जा रही भूमि आवंटित : मूक बधिरों से किस बात का बदला ले रहा प्रशासन
संभागायुक्त को सौंपी शिकायत
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर पानी की टंकी के पास करीब 35 वर्ष से चाय-नाश्ते की दुकान संचालित कर रहे मूक बधिरों को एक दबंग की शह पर उक्त दुकान किसी और के नाम आवंटित कर दी गई। जिसके बाद दिव्यांग समिति ने संभागायुक्त को इसकी शिकायत की है।
देवेन्द्र सोनी ,प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांग संघर्ष समिति जबलपुर ने बताया कि रामधनी कुशवाहा 70 वर्ष अपने दो दिव्यांग बेटों के साथ यहां चाय-नाश्ते की दुकान लगाते है। लेकिन उनसे रोजगार छीनकर ननि ने वह दुकान मो. वाजिब मंसूरी को आवंटित कर दी। जिससे दिव्यांगों की दो जून की रोटी भी खतरे में पड़ गयी है। संभागायुक्त ने उचित कार्रवाई की आश्वासन दिया है।