
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस में चेहरे को लेकर कन्फ्यूजन के बीच तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी को PM बनाने का संकल्प लिया है। तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कैंपेन सॉन्ग रिलीज किया है। कैंपेन सॉन्ग का थीम ‘इंडिया वॉन्ट्स ममता दी’ (भारत को ममता दीदी चाहिए) है। कैंपेन सॉन्ग के साथ ही देशभर में एक अभियान चलाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी तृणमूल युवा नेता संघमित्रा बनर्जी को मिली है।