दहेज में बाइक के लिए पत्नी को घर से निकाला …..कहा- बिना बाइक के आईं तो रिश्ता टूटा समझो, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। पाटन के कोनीकला में बाइक के लिए पति और ससुराल पक्ष ने नवविवाहिता को धक्के मारकर घर से बाहर भगा दिया और अब घर में रखने के लिए बाइक की शर्त रख दी। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 22 वर्षीय महिला निवासी कोनीकला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 21 को ग्राम कोनीकला के शारदा चौधरी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी शादी में उसके पिता ने गृहस्थी का सामान एवं सोने की अंगूठी नगद 71 हजार रूपये दिये थे । शादी के बाद से उसके पति आये दिन मारपीट करने लगे, सास रेखा बाई ताने मारती है कि पिता ने दहेज में कुछ सामान नहीं दिया है अपने पिता के घर से और सामान लेकर आओ, मायके वालों एवं रिश्तेदारों ने ससुराल वालों को कई बार समझाया लेकिन ससुराल वालों में कोई सुधार नही हुआ और आये दिन दहेज मे बाइक की मांग करते हुये उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हैं।