दहेज में चाहिए 10 लाख और सफारी कार : नवविवाहिता को धक्के मारकर घर से निकाला

जबलपुर यश भारत |गोरखपुर में दहेज प्रताड़ना का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जिसमें शादी के पहले वर पक्ष ने तो कोई मांग नहीं की और राजी खुशी विवाह संपन्न हो गया लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष वालों की नियत डोल गई और वह पीड़िता को प्रताड़ित करने लगे| लोक लाज के चलते पीड़िता ने पहले तो ससुराल पक्ष वालों को मनाने की लाख कोशिश की और कहा कि वह मायके से और दहेज नहीं ला सकती लेकिन पति वा परिजन दहेज में लाखों रुपए और कार की डिमांड करते हुए उसे घर से धक्के मार कर भगा दिया जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की है| पुलिस ने मामले में 498 ए सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 37 वर्षीय महिला निवासी हाथी ताल कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ ही वर्ष पहले उसकी शादी पुष्पेंद्र सिंह आनंद से हुई थी शादी के बाद तो पति व ससुराल पक्ष ने उसे बहुत हंसी खुशी रखा और पत्नी के पूरे अधिकार भी दिए| जिसके बाद वह बहुत खुश थी |लेकिन शादी के बाद पति व उसके परिजन दहेज की मांग करने लगे |पीड़िता ने बताया की शादी के दौरान ही उसके पिता ने बतौर दहेज लाखों रुपए दिए थे अब शादी के बाद देने के लिए उसके पिता के पास कुछ भी नहीं है ;लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मायके से दहेज लाने को लेकर लगातार दबाव डालते हुए मारपीट कर रहे थे| जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|







