दहेज के लिए दाने-दाने को किया मोहताज : लाखों रुपये की मांग कर पीडि़ता को घर से निकाला, कहा- ऐसे विवाह की मान्यता नहीं!

जबलपुर, यशभारत। विजय नगर में दहेज की लालच में पीडि़ता से जमकर मारपीट कर, घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं ससुराल पक्ष लाखों रुपयों की लालच में इतना अंधा हो गया कि पीडि़ता को कई-कई दिनों तक खाना तक नहीं देते थे। इतना ही नहीं कम दहेज के लिए आरोपियों ने वैवाहिक मान्यता को खत्म करने की बात भी कही। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जाचं में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 41 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि विवाह के समय उसके मायके पक्ष ने नगद रुपये सहित सोने-चांदी के जेवरात दिए थे। लेकिन शादी के बाद से ही पति और सास व ननद उसे मायके से दहेज लाने ताने कसते थे। उसने यह शिकायत अपने मायके पक्ष में की। लेकिन उन्होंने कहा कि समय के साथ सब शांत हो जाएगा। शुरु में सभी को परेशानी होती है। लेकिन बात बढ़ती गई और ससुराल वालों के जुल्म बढ़ते गए। आए दिन छोटी-मोटी बातों को लेकर मारपीट शुरु कर दी और कुछ कहने पर दहेज का ताना। जिससे वह तंग आ चुकी है। जब उसने विरोध किया तो दाने-दाने को मोहताज कर दिया और मारपीट कर घर से बेदखल कर दिया।
पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।