दहेज की लालच में ढाया कहर : पत्नी को मार-मारकर किया अधमरा, कहा- डिमांड पूरी नहीं की तो अब भुगतो, सास को भी नहीं बख्शा
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी पति विवाह के दौरान कम दहेज मिलने का ताना मारते हुए पत्नी को मार-मारकर अधमरा कर दिया और जब इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो सास से भी मारपीट कर दी। जिसके बाद आनन-फानन में पीडि़ता को मेडिकल में भर्ती किया गया, जहां उसे परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार एक निजी अस्पताल पहुंची पुलिस को घायल 30 वर्षीय महिला निवासी मदर टैरेसा चुंगीनाका के पिता रामेश्वर प्रसाद निवासी पठानी मोहल्ला सिहोरा ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति तिवारी की शादी जुलाई 2018 में योगेश तिवारी निवासी मदर टैरेसा नगर कंटगी नाका से हुयी थी । शादी के कुछ दिन बाद उसकी बेटी को सास उमा तिवारी, जेठ लक्की तिवारी पागल कहकर मारपीट करते थे तथा काम करने को लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा करते थे उसकी बेटी ने आकर उसे बताया था, लेकिन उसने बेटी को समझाकर ससुराल भेज दिया था । उसकी बेटी ने मौसी को फोन से बताया था कि ससुराल वाले बहुत परेशान करते हैं आये दिन मारपीट करते हैं । उसके दामाद योगेश तिवारी उसकी बेटी प्रीति तिवारी एवं नातिन सानवी उसके घर आये थे, दामाद गाली गलौज करते हुये कहने लगा कि प्रीति मेरे ऊपर शक करती है प्रीति को समझाओ, उसने गाली देने से मना किया । योगेश गुस्सा होकर प्रीति के साथ गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा। उसने बीच बचाव करने में उसे भी चोट आई। योगेश जान से मारने की धमकी देकर नातिन केा लेकर चला गया था।
दहेज क्यों नही लाई
जानकारी अनुसार पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने बताया कि योगेश ने दहेज नहीं लाने की बात पर से गाली गलौज कर मारपीट की थी । जिससे वह सिर के बल किचन में बनी पट्टी में गिर गयी थी जिससे सिर लहूलुहान हो गया। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मेडिकल से बेटी को एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां वह बेहोश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।