दहाड़ते नजर आया बाजी राव बाघ : पर्यटक हुए रोमांचित कैमरे में कैद किया नजारा

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान रोमांचित कर देने वाला नजारा दिखा। टूरिस्ट प्रसिद्ध बाजीराव बाघ जंगल के अंदर चहलकदमी करने के बाद दहाड़ता नजर आया। इस पल को प्रकृतिवादी इमरान खान और पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया। इस नेशनल पार्क में देश-विदेश से आए पर्यटकों ने बाजीराव बाघ की अठखेलियों का लुत्फ उठाया।
पार्क में बाजीराव बाघ के अलावा ब्लैक पैंथर की उपस्थिति भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। पेंच टाइगर रिजर्व की जैव विविधता का खजाना बाघ, ब्लैक पैंथर, तेंदुआ, भेड़िया, बाइसन, हिरण, बारहसिंगा, मोर, भालू, गौर और जंगली कुत्तों जैसे विभिन्न वन्यजीवों का घर है। साथ ही यहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षी भी पाए जाते हैं।
हाल ही में, पेंच प्रबंधन ने राष्ट्रीय उद्यान में एक निरीक्षण अभियान चलाया, जिसमें शाकाहारी और मांसाहारी वन्य प्राणियों के साक्ष्य जुटाए गए। इस अभियान में देशभर से आए 23 स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय भागीदारी की थी जो पार्क के वन्यजीव संरक्षण प्रयासों का एक हिस्सा है। वहीं गर्मी के दिनों में पेंच के प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने लोग पहुंच रहे हैं।