जबलपुरमध्य प्रदेश

दमोह में पुराने पुलिस थाने में लगे सोलर पैनल में भड़की आग : मचा हड़कंप …पढ़ें पूरी खबर

 

दमोह l  मड़ियादो में पुराने पुलिस थाने के एक कमरे की छत पर रखे सोलर पैनल में आज दोपहर अचानक आग  भड़क गई इसके बाद लोगों का हुजूम लग गय और हड़कंप की स्थिति मच गई। यहा सूखी लकड़ियों में भी लग गई। फायर बिग्रेड को मदद से आग को समय पर बुझाया गया।

 

ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना भवन के सोलर प्लेट से आग की लपटें और धुआं देखा तो पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। इस दौरान आग की कुछ चिंगारी थाना परिसर के पीछे पड़ी घास व लकड़ी पर गिरी, जिससे आग ज्यादा भड़क गई। आग लगने की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घरों से पानी डालकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। कुछ देर बाद हटा नगर पालिका की फायर बिग्रेड मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसका कारण अज्ञात है।

Related Articles

Back to top button