जबलपुरमध्य प्रदेश

दमोह में पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या : बिगाड़ दिया चेहरा क्षेत्र में हड़कंप

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

दमोह , यश भारत l कोतवाली थाना क्षेत्र में अंतर्गत युवक की हत्याकांड की वारदात सामने आई है जिसके चलते क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैl सिविल वार्ड 9, खजरी मोहल्ला इलाके में सुबह करीब 5 बजे सड़क पर एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के सिर पर किसी बड़े भारी पत्थर, या किसी भारी चीज से हमला किया गया है, चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है मामले की जांच जारी हैl

 

डॉग स्कॉट और एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। पुलिस ने बताया की खजरी मोहल्ला में रहने वाले अंकेश उर्फ अक्कू पिता लब्बू राय 18 का शव मिला है। चेहरा बिगड़ा हुआ है। मर्ग कायम करके मामले को जांच में लिया गया है।

 

परिजनों के बयान भी दर्ज किया जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या हादसा। हालांकि अनऑफिशियल तौर पर अधिकारी इसे हत्या ही मान रहे हैं।

Related Articles

Back to top button