थाने में शिकायत करने पर भाई ने भाई पर कर दिया हमला: तोड़ दिया पैर

रीवा यश भारत lसिरमौर थाना अंतर्गत बच्चों के विवाद के चलते भाई ने भाई पर हमला कर दिया जिससे पीड़ित युवक बुरी तरह घायल हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में बच्चों का विवाद संघर्ष में तब्दील हो गया। बच्चों के साथ हुई मारपीट के बाद जब एक भाई ने थाने में शिकायत की तो दूसरे भाई ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले को विवेचना में लिया है।
बताया जाता है कि घायल पंचम लाल कोल 25 सितंबर को मेरे पुत्र के साथ भाई ने मारपीट की थी। जिसकी शिकायत मैंने पुलिस से की थी। इसी बात को लेकर वो मुझसे नाराज था। सोमवार को सुबह 7 बजे जब मैं अपने काम पर जा रहा था। तभी छोटे भाई लक्ष्मण कोल और उसके पुत्र संतोष कोल ने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में मेरा एक पैर टूट गया और सिर पर गंभीर चोट आई है। मेरी हालत अभी ठीक नहीं है। सिर में चोट लगने की वजह से चक्कर आ रहा है। पैर टूटने की वजह से चल-फिर नहीं पा रहा। शरीर में असहनीय दर्द बना हुआ है।