थाना घमापुर – 12 सटोरिया , 04 वारन्टी गिरफ्तार
जबलपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में पिछले दिन में 04 गिरफ्तारी वारन्टी 1. सोनू उर्फ हरिओम 2. मुकेश चौधरी 3. अकुर झा 4. सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर 12 सटोरियो . 1. अनिल कोरी 2.अंकित शुक्ला 3. नीरज कुमार नागवंशी 4. विजय श्रीवास 5. राकेश जाटव 6. प्रकाश 7.ऋषि रजक 8. रितेश चौधरी 9. अज्जू रजक 10 अनिल कनौजिया 11. अमित ठाकुर 12. संजय पासी को रंगे हाथ पकड़ा गया उनके पास से सट्टा पट्टी उपकरण नकदी रुपये जप्त कर सट्टा एक्ट तहत कार्यवाही की गई है । एवं अवैध शराब जुआ चाकूबाजो की भी रेड कार्यवाही निरन्तर जारी है । अपराधिक रिकार्ड के आधार पर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की कार्यवाही की जा रही है जिससे अपराधिक तत्वो में पुलिस का भय बनता जा रहा है । इसी कार्यवाही के परिणाम स्वरुप दशहरा ईद पर्व पूर्णतया शांतिपूर्वक संपन्न हुये है । पुलिस की कार्यप्रणाली की क्षेत्रीय जनता द्वारा सराहना की जा रही है । उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी घमापुर एवं उनके स्टाफ द्वारा लगातार की जा रही है ।